बांका, जुलाई 10 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। बुधवार को बेलहर के जदयू विधायक मनोज यादव ने प्रखंड के कैथा पंचायत के तक्कीपुर पूर्व गांव के शर्मा टोला में समुदायिक भवन के मरम्मती एवं सौन्द्रीयकरण कार्य तथा इसी गांव के महादलित टोले में नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह पंचायत के मुखिया चंदन कुमार के साथ समारोह पूर्वक फीता काट कर किया। इस अवसर पर आंगन आंगनवाड़ी केंद्र में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में विधायक मनोज यादव का ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। मौके पर विधायक मनोज यादव ने कहा कि जब भी वह इस गांव से गुजरते थे, तो यहां के लोग अक्सर आंगनवाड़ी केंद्र की मांग करते थे। केंद्र का निर्माण मुखिया चंदन जी के प्रयास से कराया गया। अब महादलित टोले के छोटे-छोटे बच्चों को पढ़ाई करने में...