गाज़ियाबाद, मई 5 -- मुरादनगर। विधायक अजीतपाल त्यागी व ब्लाक प्रमुख राजीव त्यागी ने सोमवार को ब्लाक मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में नवनियुक्त दस आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र दिए। बाल विकास परियोजना के तहत मुख्यालय के अटल सभागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख राजीव त्यागी ने की। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद विधायक अजीतपाल त्यागी ने आंगनबाड़ी पद पर चयनित हुईं दस महिलाओं को नियुक्त पत्र सौंपे। कार्यक्रम में दो गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की रस्म संपन्न कराई गई। इसके अलावा दो नवजातों का अन्नप्राशन कराया गया। विधायक ने नवनियुक्त कार्यकर्ताओं को बधाई दी और उन्हें सत्यनिष्ठा पूर्व कार्य करने का संदेश दिया। ब्लाक प्रमुख राजीव त्यागी ने विभाग में संचालित अन्य योजनाये जैसे पोषाहार वितरण, हाट कुक मील ,आंगनबाड़ी कें...