मिर्जापुर, मई 7 -- कछवा,हिन्दुस्तान संवाद। मझवां ब्लाक सभागार में मंगलवार को पानी नहीं, केवल स्तनपान अभियान का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि मझवां विधायक सुचिस्मिता मौर्या ने कराया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख दिलीप कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी बबिता सिंह मौजूद रही। मुख्य अतिथि विधायाक ने कहा कि स्तनपान से शिशुओं में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। इसके साथ ही शिशुओं का शारीरिक एवं मानसिक विकास बेहतर ढंग से संभव हो पाता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक सीबी पटेल ने कहा कि स्तनपान से मां व बच्चे के मध्य मनो-सामाजिक बंधन मजबूत और स्थिर होते हैं। इसी अवसर पर नव नियुक्त 6 आंगनबाड़ी कार्यकत्री में से पांच मझवा केवटावीर ,भैंसा, नगर पंचायत के वार्ड परेड, वार्ड पांडेयपुर को विधायक ने नियुक्ति पत्र वितरित किया। साथ ही बच्चों के टूल्स ...