विकासनगर, जून 29 -- पछुवादून की नदियों में हो रहे अवैध खनन और उप खनिज के अवैध भंडारण पर एक बार फिर विकासनगर विधायक मुन्ना चौहान का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अवैध खनन पर तत्काल रोक लगाने का निर्देश देते हुए कहा कि इसके बाद अवैध खनन और उप खनिज के अवैध भंडारण पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जाएगी। दरअसल, विधायक चौहान नवाबगढ़ के ग्रामीणों की शिकायत पर जलभराव की समस्या देखने पहुंचे थे। पुल नंबर एक के पास नाले में भारी जलभराव होने से लोगों के घरों को खतरा पैदा गया था। इसके साथ ही संपर्क मार्ग पर भी नाले का पानी बहने से आवाजाही प्रभावित हो रही थी। विधायक ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को नाले की सफाई करने व जल निकासी की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जलभराव की समस्या का जायजा लेते हुए विधायक को उत्त...