बुलंदशहर, नवम्बर 21 -- गांव अमीपुर में शुक्रवार को विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने संपर्क मार्ग का शिलान्यास किया। विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार क्षेत्र के विकास के लिए कार्य कर रही है। प्रयास है कि विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों को अच्छी सड़क और अन्य मूलभूत सुविधाएं मिलें। इसी दिशा मे इस संपर्क मार्ग का शिलान्यास किया गया।, जिससे क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। 240 मीटर लंबाई है वाले संपर्क मार्ग को 24 लाख रुपये की लागत से बनाया जायेगा।इस मौके पर मंडल अध्यक्ष ललित भाटी, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुभाष भाटी, मंडल मंत्री पीतांबर प्रजापति समेत भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...