घाटशिला, अक्टूबर 8 -- चाकुलिया। चाकुलिया प्रखंड की लोधाशोली पंचायत के अमलागोड़ा गांव में सोमवार की देर शाम को स्थानीय विधायक समीर कुमार मोहंती ने लक्ष्मी पूजा पंडाल का फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद पंडाल में विधि-विधान से पूजा-अर्चना का शुभारंभ हुआ। विधायक समीर मोहंती ने सभी ग्रामीणों को पूजा की शुभकामनाएं दीं और कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन हमारी संस्कृति को जीवंत रखते हैं। इस पूजा को सफल बनाने के लिए यंग स्टार क्लब के सदस्य सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं। आयोजन समिति में क्लब के अध्यक्ष बलराम बारीक, उपाध्यक्ष कृष्णा बारीक, सचिव जगन्नाथ बारिक, सह सचिव राम कृष्ण राउत, कोषाध्यक्ष कृष्णा मुर्मू के साथ-साथ सूरज दलाई, मानस बारीक, राहुल बारीक, श्रीकांत बारीक, समीरन परिहारी, जगदीश बारीक, ऋषभ दलाई, शीमंत बारीक, कंचन बारीक, बिमल महाकुड़ समेत अन...