पाकुड़, अगस्त 18 -- पाकुड़। पाकुड़ विधानसभा की विधायक निशात आलम ने रविवार को सदर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने सबसे पहले संग्रामपुर गांव में जनसंपर्क कर लोगों की समस्या को सुनकर समाधान करने का आश्वासन दिया। इसके बाद कुमारपुर पंचायत के घेराबाड़ी, कुलापहाड़ी गांव जाकर गांव की महिला से बातचीत कर सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि हमारी सरकार प्रत्येक महिला को 2500 रुपया मैया सम्मान योजना के तहत दे रही है। ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष समस्या को रखते हुए बताया कि क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार होना चाहिए। बिजली, पानी, बेहतर शिक्षा व रोजगार की समस्या को उनके समक्ष रखा। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि क्षेत्र की समस्या को जल्द पूर्ण किया जाएगा। मौके पर प्रख...