धनबाद, नवम्बर 14 -- बलियापुर। विधायक चंद्रदेव महतो ने बड़ादहा रजवार टोला में आशा देवी व मुंगिया देवी नामक अबुआ आवास योजना के लाभुकों को गृहप्रवेश कराया। मौके पर सीओ मुरारी नायक, बीपीआरओ मो. आलम, मुखिया धनंजय महतो, पंसस रवींद्रनाथ महतो, पंचायत सचिव हरिशचंद्र दुसाध, पंचायत सहायक संजय महतो, सुशीला महतो, रोजगार सेवक संजय साह, ईश्वर महतो, श्रवण रजवार, मदन महतो, नंदलाल रजवार आदि मौजूद थे। इसके अलावा विधायक ने प्रधानखंता बेदियाटोला, जगदीश, बाघमारा आदि गांवों में भी अबुआ आवास के लाभुकों को गृहप्रवेश कराया। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि कन्हाई बनर्जी, पंसस अमित बनर्जी, संजीत गोराइं, संतोष महतो आदि मौजूद थे। मुखिया सुनीता मल्लिक ने दोलाबड़ में अबुआ आवास के लाभुकों को गृहप्रवेश कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...