धनबाद, नवम्बर 13 -- राजगंज। टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने बुधवार को धावाचिता पंचायत में अबुआ आवास के लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया। सबसे पहले वृद्ध लाभुक सुबोदी देवी को विधायक ने हाथ पकड़ कर घर में प्रवेश करवाया। मौके पर बीडीओ बाघमारा लक्ष्मण यादव ने कहा कि सरकार के दिशा-निर्देश पर हर पंचायत में विकास कार्य चल रहा है। मौके पर बीपीआरओ आर के भारती, झामुमो नेता रतिलाल टुडू, सोसंस के केंद्रीय अध्यक्ष सनातन सोरेन, मुखिया ललिता देवी, पंसस करमचंद सोरेन, विधायक प्रतिनिधि बिरजु सोरेन, पूर्व मुखिया मनसा राम मुर्मू, हुबलाल महतो, तुलसी रजवार आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में शोभा देवी, घनश्याम महतो, गुलशन बीबी आदि का गृह प्रवेश किया गया। साथ ही दर्जनों को प्रधानमंत्री आवास का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया और जॉब कार्ड का वितरण हुआ।

हिंदी हिन्दुस्त...