गिरडीह, अप्रैल 30 -- बगोदर, प्रतिनिधि। नाइजर में अपहृत दोंदलो के प्रवासी मजदूरों के परिजनों से विधायक नागेन्द्र महतो ने मंगलवार को मुलाकात की। परिजनों को हिम्मत बंधाते हुए कहा कि मजदूरों की रिहाई और सकुशल वापसी के लिए उनके द्वारा पहल की जा रही है। ट्रांसमिशन लेन कंपनी के अधिकारी से उन्होंने मामले को लेकर मोबाइल से बातचीत करते हुए अपहृत मजदूरों के बारे में जानकारी ली। बताया गया कि अपहृत सभी मजदूर सुरक्षित हैं। मौके पर मुखिया तुलसी महतो, भाजपा नेता जिबलाल महतो, सोनू सिंह, मंटू गुप्ता, बुधन महतो आदि भी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...