रुडकी, सितम्बर 22 -- बीते कुछ दिनों पहले रतमऊ नदी में आए पानी के तेज बहाव से नदी किनारे स्थित खेतों पर भू-कटाव हो गया। सोमवार को कलियर विधायक फुरकान अहमद और विभागीय अधिकारियों ने क्षेत्र का निरीक्षण कर किसानों को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर लेखपाल तेलूराम, एड कुंवर साहिल राणा, अमजद पुंडीर, गुलजार राणा, बाबर राणा, राव गुलज़ार, राव इरफान, राव इल्तजा, राव शावेज, राव वसीम, राव तसलीम, राव इंतज़ार, राव चांद खां, राव फुरकान, राव बबलू, राव काला, हाजी नईम खां आदि मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...