रुद्रपुर, मई 17 -- खटीमा। विधायक एवं उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने गोटिया में अग्निकांड पीड़ित व्यवसायी का हाल जाना। शुक्रवार को गोटिया के वार्ड नंबर 6 में परवेज आलम की कपड़े की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से लाखों रुपये का नुकसान हो गया था। शुक्रवार देर शाम विधायक कापड़ी ने घटनास्थल पर पहुंच आग लगने की घटना की जानकारी ली और दुकान में हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने प्रशासन को उचित सहायता करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान लोगों ने गोटिया में बिजली के झूल रहे तारों और अतिक्रमण की भी विधायक से शिकायत की। इस पर कापड़ी ने ऊर्जा निगम को तारों को सही करने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...