बरेली, नवम्बर 19 -- मीरगंज, संवाददाता। विधायक डॉ. डीसी वर्मा ने विलायतगंज पहुंचकर अग्निकांड प्रभावित परिवार के लोगों से मिलकर घटना की जानकारी ली। पीड़ित परिवार प्लास्टिक का तिरपाल तान कर रह रहा है। विधायक ने पीड़ित परिवार को प्रशासन से आर्थिक मदद दिलाने का भरासा दिया। चेतराम ने विधायक को बताया कि बिजली की लाइन के तारों की चिंगारी से उनके छप्पर में आग लग गई। आग में नकदी, कपड़े, अनाज, चारपाई आदि सारा सामान जलकर राख हो गया। विधायक ने एसडीएम से बात कर पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने को कहा। विधायक के साथ के पी राना, गन्ना समिति चेयरमैन तेजपाल फौजी, नेमचंद लोधी, बब्लू गंगवार आदि मौजूद रहे। फोटो संख्या 03

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...