महाराजगंज, जून 30 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। फरेंदा विधायक वीरेन्द्र चौधरी ने जन सुविधा के लिए रेलवे के तीन समपार फाटक पर अंडर पास बनाने के लिए महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे को पत्र भेजा है। नकहा जंगल से गोंडा रेल खंड में प्रस्तावित दोहरीकरण परियोजना में अंडरपास/ओवर ब्रिज की निर्माण के संबंध में बताया कि प्रस्तावित रेलखंड पर गेट संख्या 30 बी/2-टी आनंद नगर के निकट प्रेम मंदिर, मार्ग गेट संख्या 35 ए लेहरा स्टेशन के समीप गेट संख्या 39 बृजमनगंज स्टेशन के समीप के समपार फाटक अत्यंत व्यस्त होने के कारण आने जाने वाले वाहनों के अतिरिक्त मुख्यतः एम्बुलेंस एवं विद्यार्थियों के वाहनों के रुकने से यात्रियों को परेशानी होती है। विधायक वीरेन्द्र चौधरी ने रेलवे के जीएम को पत्र लिखकर प्रस्तावित दोहरीकरण के परियोजना में/सर्वे में इन चीजों को निश्चित रूप स...