हल्द्वानी, जून 2 -- भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने सोमवार को धारी ब्लॉक के गावों का दौरा किया। वहीं धारी ब्लॉक के देवनगर में मोटर मार्ग को विधायक निधि से बनवाने की बात कही। विधायक कैड़ा ने बताया कि सोमवार को धारी ब्लॉक के देवनगर, पलड़ा, कनरखा, सरना आदि का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों से बात कर उन्हें जल्द से जल्द दूर करने को कहा। विधायक ने बताया कि देवनगर में कनरखा से 3 किलोमीटर मार्ग का निर्माण पूर्व में पूरा कर दिया गया था। वहीं अब देवनगर के मोटर मार्ग का निर्माण भी विधायक निधि से जल्द किया जाएगा। इस दौरान स्थानीय लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...