दुमका, नवम्बर 16 -- गोपीकांदर, प्रतिनिधि। लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू ने अपने विधायक निधि से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीकांदर को एक एम्बुलेंस दिया है। 15 नवंबर झारखंड स्थापना दिवसीय के अवसर पर विधायक ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। एम्बुलेंस दिए जाने से गोपीकांदर थाना क्षेत्र के गरीब जनता को बीमार मरीज अस्पताल तक ले जाने में काफी सुविधा होगी। इस अवसर पर चिकित्सा प्रभारी डॉ. सुमित आनंद, डॉ. हेमंत मुर्मू, सांसद प्रतिनिधि सह मुखिया संघ अध्यक्ष ज्योतिष बास्की, महिला नेत्री पॉलिना मुर्मू सहित काफी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...