मऊ, अगस्त 13 -- दुबारी। मधुबन तहसील क्षेत्र के दुबारी चौराहा पर पुलिस बूथ के पास विधानक निधिक से लगी हाईमास्ट लाइट विगह छह माह से खराब है, जिससे चौराहे पर रात के समय अंधेरा छाया रहता है। स्थानीय लोगों की मांग के बाद भी इस लाइट को ठीक नहीं कराया जा सका है। शिकायत के बाद भी समाधान नहीं होने से व्यापारियों में रोष व्याप्त है। मधुबन विधायक रामविलास चौहान ने विधायक निधि से दुबारी चौराहा पर पुलिस बूथ के बगल में 12.5 मीटर पोल पर 200 वाट के आठ एलईडी बल्ब हाईमास्ट लाइट 5.69 लाख की लागत से लगवाया था। लाइट लगने से रात के समय चौराहे पर उजाला हो गया था, जिससे आने जाने वाले राहगीरों के साथ ही स्थानीय दुकानदारों को काफी सुविधा हो गई थी। पुलिस बूथ में सीसीटीवी कैमरा भी लगवाया गया था, लेकिन यह उजाला ज्यादा दिन नहीं टिक पाया और इसमें लगा एलईडी बल्ब खराब हो...