देहरादून, मई 9 -- भवानी बालिका इंटर कॉलेज में शुक्रवार को कैंट विधायक सविता कपूर ने अपनी विधायक निधि से करवाए गए छत निर्माण कार्य को छात्राओं को समर्पित किया। इस अवसर पर हुए एक सादे समारोह में उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं देना उनकी प्राथमिकता है और बालिकाओं के लिए सुरक्षित एवं सुविधाजनक शैक्षिक वातावरण सुनिश्चित करना उनका कर्तव्य है। उन्होंने विद्यालय प्रशासन को इस कार्य के लिए बधाई दी। भविष्य में भी हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। प्रधानाचार्या अनीता जोशी ने विधायक का धन्यवाद देते हुए कहा कि छत निर्माण से विद्यालय की बालिकाओं को बड़ी राहत मिलेगी, विशेषकर वर्षा ऋतु में। कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद अंकित अग्रवाल, कुलदीप विनायक, मंडल उपाध्यक्ष प्रेमलता बिष्ट, लक्ष्मी चंद, पूनम गुप्ता, मुकुल शर्मा मौजूद रहे।

हिंदी ह...