बरेली, नवम्बर 3 -- बरेली। कर्मचारी कल्याण सेवा समिति के जितेंद्र मिश्रा ने बरेली कॉलेज बरेली में लाखों रुपये विधायक निधि से बनाए बाथरूम पर ताला लटकने पर रोष जताया है। कैंट विधायक संजीव अग्रवाल की विधायक निधि से इसे बनवाया गया है। जितेन्द्र मिश्रा ने कहा है कि जनहित में जब इसका निर्माण किया गया है तो फिर ताला क्यों लगा है। उन्होंने मांग कि है की इसका ताला तुरंत खोला जाए अन्यथा विधायक से मुलाकात कर इस मामले की शिकायत करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...