साहिबगंज, मार्च 11 -- उधवा। राधानगर गांव में लाखों की लागत से विधायक निधि से बने व्यायाम शाला (जीम) को क्षतिग्रस्त किए जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार भाजपा के तत्कालीन विधायक अरुण मंडल ने अपने दूसरे कार्यकाल में यहां गंगा नदी किनारे व्यायाम शाला का निर्माण कराया था। कुछ दिनों तक इसका युवाओं ने इस्तेमाल भी किया था। उसके बाद भवन का लोगों ने दुरुपयोग करना शुरू कर दिया। रविवार को कुछ लोगों ने इसे तोड़ना शुरू किया तो लोगों को कुछ समझ में नहीं आया। जब स्थानीय कई दबंग लोगों ने उसके निर्माण में लगे सामग्री, छड़,खिड़की व दरवाजा को भवन से तोड़ कर अपने घर ले जाया जाने लगे तो वहां मौजूद ग्रामीणों के पूछे जाने पर टालमटोल जवाब दिया। हालांकि कुछ समाग्री साथ लेकर चला गया है। स्थानीय लोगों ने विरोध करने के बाद भी भवन को तोड़ने का काम जारी है। इस...