पूर्णिया, अप्रैल 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया गुलाबबाग के वार्ड संख्या 35 विश्वास नगर में विधायक निधि से निर्मित पक्की सड़क का उद्घाटन स्थानीय नागरिकों के साथ विधायक विजय खेमका ने किया। उद्घाटन स्थल पर स्थानीय वार्ड पार्षद लखेन्द्र साह, भाजपा बूथ अध्यक्ष मुन्ना पासवान, जगदीश चौहान, अध्यक्ष पवन सहनी, नेत्री सीमा झा ने श्रीफल तोड़ा। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि इस मुख्य सड़क का पक्कीकरण होने से अब आमजन को आनेजाने में काफी सुविधा होगी। एनडीए की सरकार में विगत दस सालों में पूर्णिया के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में अत्यधिक विकास हुआ है। विधायक ने यह भी आश्वासन दिया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अगुवाई में क्षेत्र के समग्र विकास के लिए आवश्यक कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी एवं पूर्णिया को विकसित पू...