सहारनपुर, अक्टूबर 29 -- नगर विधायक राजीव गुम्बर एवं महापौर डॉ. अजय कुमार सिंह ने बुधवार को विधायक निधि से बनने वाली सड़कों और नालियों के निर्माण कार्यों का शिलान्यास व उद्घाटन किया। इस अवसर पर नगर के कई वार्डों में विकास कार्यों की शुरुआत हुई। वार्ड 27 दारा मिलकाना में रवी गर्ग के मकान से अरुण पुंडीर के मकान तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण, वार्ड 38 न्यू माधव नगर में रामकुमार कौशिक के मकान से योगेश धीमान व अरविंद गोयल तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण, वार्ड 17 मोहल्ला तिलक नगर में नरेश के मकान से बंटी के मकान तक सड़क व नाली निर्माण तथा न्यू माधव नगर में अजय अग्रवाल के घर से राजेश कंबोज तक सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। विधायक राजीव गुम्बर ने कहा कि आमजन को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो, यही उनका और प्रदेश सरकार का लक...