सहारनपुर, सितम्बर 11 -- विधायक राजीव गुम्बर ने गुरुवार को महापौर डॉ. अजय कुमार सिंह और भाजपा महानगर अध्यक्ष शीतल विश्नोई के साथ विधायक निधि से बनने वाली पांच सड़कों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। कार्यक्रम में वार्ड नंबर सात भाट बस्ती, वार्ड नंबर छह उषा विहार, वार्ड नंबर 22 प्राणपुरी, ठठेरा वाली गली तथा वार्ड नंबर 35 मथुरा दास मंदिर वाली गली में सड़कों के नवनिर्माण कार्य की शुरुआत नारियल फोड़कर और फीता काटकर की गई। विधायक राजीव गुम्बर ने कहा कि उनकी प्राथमिकता नगर के पिछड़े क्षेत्रों में विकास कार्य कराना है, जिससे कोई भी क्षेत्र विकास से अछूता न रहे। सड़कों के निर्माण से स्थानीय नागरिकों को सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में नगर के समग्र विकास के लिए सभी लोग दृढ़ संकल्पित हैं और उसी द...