आदित्यपुर, फरवरी 20 -- गम्हरिया। बुरूडीह पंचायत अंतर्गत शिवपुर व बडडीह में विधायक निधि से बनने वाली दो पीसीसी सड़क का शिलान्यास बुधवार को किया गया। करीब 20 लाख की लागत से बनने वाले योजनाओं का शिलान्यास पूर्व मुख्यमंत्री सह विधायक चंपाई सोरेन के प्रतिनिधि गुरुप्रसाद महतो ने किया। इस मौके पर वृहस्पति मंडल, जापुद बेसरा, सोखेन मंडल, तारकनाथ मंडल, सागर मंडल, दिकू बेसरा, बिरेन्द्र मंडल, हीरालाल मंडल, मुरली मंडल, छोटो मंडल, अर्जुन मंडल, आरती मंडल, चंचला मंडल, रीता मंडल, सोरनोबाला मंडल, झुनू मंडल, जितेन्द्र मंडल आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...