सिद्धार्थ, सितम्बर 8 -- शोहरतगढ़। विधायक विनय वर्मा ने सीडीओ को पत्र लिखकर बढ़नी, शोहरतगढ़, जोगिया, नौगढ़ व इटवा ब्लॉक के विभिन्न गांवों में 46 हाईमास्ट लाइट अपनी विधायक निधि से लगवाने को कहा है। विधायक विनय वर्मा ने बताया कि पिछले दिनों शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के इन पांच ब्लॉकों के विभिन्न गांवों में ग्राम चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के दौरान उनकी मांग पर हाईमास्ट लाइट लगवाने का आश्वासन दिया था। उसी संबंध में यह 46 हाईमास्ट लाइटें लगनी हैं। इसके अलावा जनमानस के निर्देश पर संपर्क मार्ग भी बनने हैं, उसकी लिस्ट भी शीघ्र ही सीडीओ को भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा है कि उनका विधानसभा क्षेत्र प्रकाश, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा व पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं से सुसज्जित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...