मऊ, फरवरी 20 -- मऊ, संवाददाता। एमपी/एमएलए मामलों के विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉ. कृष्ण प्रताप सिंह की अदालत में विधायक निधि मामले में बुधवार को सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अधिशासी अभियंता का बयान दर्ज किया गया। कोर्ट ने मामले में जिरह के लिए 20 फरवरी की तिथि मुकर्रर किया। मामले में मुख्तार अंसारी की मृत्यु के कारण उनके विरुद्ध मामला अबेट हो चुका है । विधायक निधि का मामला सरायलखंसी थाने में दर्ज है। इस मामले में मुख्तार अंसारी और विद्यालय प्रबन्धक सहित अन्य के विरूद्ध मामला दर्ज है जिसमें मुख्तार अंसारी के विरुद्ध मामला अबेट हो गया है। जबकि शेष के विरूद्ध मामला चल रहा है। बुधवार को एमपी/एमएलए मामलों के विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉ. कृष्ण प्रताप सिंह की अदालत में सुनवाई के दौरान अधिशासी अभियंता का बयान अंकित किया गया। मामले में ज...