मऊ, मार्च 7 -- मऊ। एमपी/एमएलए मामलों के विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉ. कृष्ण प्रताप सिंह की अदालत में थाना सरायलखंसी से सम्बंधित विधायक निधि को लेकर सुनवाई हुई। इस दौरान मामले में साक्षी तत्कालीन क्षेत्राधिकारी धनंजय मिश्रा को न्यायालय ने तलब किया। साथ ही साथ मामले में सुनवाई के लिए अगली तिथि 11 मार्च नियत किया गया। इस मामले में मृत पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मौत के कारण उनके खिलाफ मामला समाप्त कर दिया गया है। गौरतलब हो कि विधायक निधि के दुरुपयोग मामले में मृत पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी समेत अन्य के विरुद्ध थाना सरायलखंसी में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। मामले में मृत पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी पर आरोप था कि उन्होंने विधायक रहते अपने विधायक निधि से लाखों रुपए सरवां स्थित बैजनाथ महाविद्यालय को दिया था। जांच में विद्यालय की खतौनी फ...