उन्नाव, दिसम्बर 1 -- उन्नाव। विद्यालय की सुविधा और व्यवस्थाओं पर तीन वित्तीय साल में पौने दस लाख रुपए विधायक निधि के खर्च करने वाला स्कूल प्रबंधन इसका ब्यौरा देने पर एतराज जता रहा है। सफीपुर के मेथीटीकुर में संचालित शांति शिक्षा निकेतन प्राइमरी पाठशाला जूनियर हाईस्कूल के प्रबंधक से इसकी जानकारी मांगी गई है। कस्बा चकलवंशी के मेथीटीकुर गांव निवासी अवधेश कुमार के शिकायत पर परियोजना निदेशक डीआरडीए द्वारा 12 नवंबर को दी गई नोटिस में सात दिन का समय साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए दिया गया था। अब एक दिसंबर हो चला है लेकिन विद्यालय प्रबंधन ने नोटिस के जवाब में मांगे साक्ष्य नहीं प्रस्तुत किए हैं। जिससे विद्यालय प्रबंधक को मिली विधायक निधि को भू-राजस्व की भांति वसूली का खतरा बढ़ता जा रहा है। परियोजना निदेशक तेजवंत सिंह ने बताया कि विद्यालय प्रबंधक को ...