अलीगढ़, अगस्त 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विधायकगण अपनी निधि का इस्तेमाल सड़क व अन्य निर्माण कार्यों में करें। निधि का व्यय द्वारों (गेट) बनवाने पर न किया जाए। सीएम मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में अलीगढ़ मंडल के जनप्रतिनिधियों संग बैठक को संबोधित कर रहे थे। पीडब्ल्यूडी द्वारा प्रत्येक विधानसभा में प्रस्तावित कार्यों की सीएम ने समीक्षा की। कहा कि जल्द से जल्द कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा कराया जाए। अलीगढ़, हाथरस, एटा, कासगंज के विधायकों द्वारा दिए गए प्रस्तावों पर चर्चा की। जिन विधायकों द्वारा अधिक प्रस्ताव दिए गए थे, उनसे सीएम ने कहा कि वह अपने कार्यों की प्राथमिकता तय करें। सीएम ने शहर में बनाए जा द्वारा द्वारों को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि विधायक निधि जनहित से जुड़े कार्यों के लिए दी जाती ह...