मुजफ्फर नगर, जनवरी 13 -- विधायक निधि से होने वाले विकास कार्यों को लेकर जनपद मुजफ्फरनगर फिर से पिछड़ गया है। इस बार जनपद प्रदेश में आखरी पायदान पहुंच गया है। विधायक निधि को लेकर जनपद मुजफ्फरनगर की प्रदेश में 75वीं रैंक आई है। विधायक निधि में शुरू की गई ई आफिस परवान नहीं चढ़ पा रहा है। वहीं करीब 730 कार्य अभी तक लम्बित चल रहे हैं। शासन स्तर से विकाय कार्य कराने के लिए प्रत्येक विधायक को पांच करोड़ की निधि मिलती है। यह धनराशि दो किश्तों में मिलती है। जनपद में छह विधायक है। कुछ माह पूर्व शासन स्तर से विधायक निधि की दूसरी किस्त जारी हुई है। विधायकों को अपने विधान सभा क्षेत्र में विकास कार्य कराने के लिए डीआरडीए विभाग में ऑन लाइन प्रस्ताव भेजना होता है। डीआरडीए में प्रस्ताव आने के बाद संबंधित अधिकारी उक्त प्रस्ताव पर स्वीकृति की मोहर लगाते है।...