बागेश्वर, अगस्त 30 -- उत्तराखंड के बागेश्वर में आपदा प्रभावित गांव जाते समय विधायक नाला पार करते हुए बाल-बाल बचे, जबकि उनका गनर तेज बहाव में 50 मीटर दूर तक बह गया, जिसे स्थानीय लोगों और एनडीआरएफ टीम ने बचाया। आपदा प्रभावित गांव पौंसारी जाते समय शुक्रवार को एक नाला पूरी तरह उफनाया हुआ था। नाले को पार करते समय विधायक बाल-बाल बचे और उनका गनर 50 मीटर दूर तक बह गया। उसे स्थानीय लोगों और एनडीआरएफ की टीम ने बमुश्किल बचाया। इस बहाव में गनर की कारबाइन बह गई, जबकि विधायक गड़िया की डायरी और फोन भी बह गया है।आपदा प्रभावित गांव में गए थे जान हथेली पर रखबर विधायक आपदा प्रभावितों तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि सरकार आपदा पीड़ितों के साथ हर वक्त खड़ी रहेगी। राहत कार्य शुरू हो गया है। शुक्रवार सुबह विधायक सुरेश गड़िया कार्यकर्ताओं और सुरक्षा कर्मी पंकज नेगी क...