नई दिल्ली, फरवरी 28 -- अपने खास अंदाज और जरा अलग हट के बयानबाजी को लेकर नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड(जेडीयू) के गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने एक बार फिर विवादास्पद बयान दिया है। नीतीश कुमार के बेटे निशांत की पॉलिटिक्स में एंट्री पर बोलते हुए गोपाल मंडल ने कहा कि विधायक नहीं रहते तो गुंडी-गुंडी उड़ जाता। गोपाल मंडल का इशारा शिक्षक सुनील कुमार कुशवाहा की ओर था जिन्होंने जेडीयू विधायक पर केस दर्ज कराया है। शिक्षक ने विधायक पर हथियार लेकर धमकाने का आरोप लगाया था। मीडिया से भागलपुर में बात करते गोपाल मंडल ने कहा कि राजनीति बहुत कठिन विषय है। विधायक होने के कारण हम कमजोर हो गए हैं। आज विधायक नहीं रहते तो वह हमारे ऊपर एफआईआर दर्ज करा देता। गुंडी-गुंडी उड़ जाता। विधायक हैं तब न हमारा कमजोरी पकड़ लेता है कि कुछ नह...