औरैया, अगस्त 3 -- यूपी के औरैया जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के निरीक्षण को पहुंचे डीएम को एक मासूम बच्ची का जवाब उस वक्त चौंका गया, जब उसने कहा विधायक नहीं, डीएम बनूंगी। बच्ची की साफगोई और आत्मविश्वास से भरी यह बातचीत अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी और बीजेपी सदर विधायक गुड़िया कठेरिया रविवार को राहत कार्यों का जायजा लेने पहुंचे थे। इसी दौरान एक बच्ची अपने पिता के साथ पहुंची और विधायक से मिलने की इच्छा जाहिर की। मिलने पर बच्ची ने कहा मैं बड़ी होकर डीएम बनूंगी। डीएम ने मुस्कराते हुए बच्ची से कहा कि डीएम बनने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। रोज़ 14 घंटे काम करना होता है। साथ ही यह भी कहा कि विधायक बनना ज्यादा आसान है और विधायक, डीएम से बड़ा होता है। इस पर बच्ची ने तुरंत जवाब दिया, हमें विधायक नहीं बनना, ...