जहानाबाद, अक्टूबर 7 -- अरवल, निज संवाददाता अरवल विधानसभा के माले विधायक महानंद सिंह के द्वारा पांच साल का विकास का रिपोर्ट कार्ड जारी किये जाने पर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि विकास का रिपोर्ट कार्ड झूठ का पुलिंदा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार एवं बिहार सरकार के किये हुए कार्यो को गिनाकर अरवल विधानसभा के लोगों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं। विधायक सरकार के कामों का श्रेय लेना चाह रहे हैं। लेकिन अरवल विधानसभा के जनता जागरूक और सजग है। अरवल विधानसभा के मतदाता इस बार विधायक के झांसे में नहीं आएंगे और हार का सामना करना पड़ेगा । बिहार की जनता पुन: पूर्ण बहुमत वाली एनडीए की सरकार बनायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...