सहारनपुर, सितम्बर 17 -- मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक देवेन्द्र निम ने स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालिका विद्यालय में 7 करोड़ 42 लाख 92 हजार रूपये की लागत से बनने वाले बालिका छात्रावास का शिलान्यास किया। नगर के बिजली घर के निकट राजकीय दृष्टि बाधित बालिका विद्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विधायक देवेन्द्र निम ने 75 बैड के बालिका छात्रावास का शिलान्यास किया। इस दौरान विधायक देवेन्द्र निम ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासन काल में प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश प्रगति कर रहा है। बालिका छात्रावास बनने से विद्यालय की छात्राओं को ओर अधिक सुविधाएं मिलेंगी। विद्यालय को छात्रावास की सौगात देने पर विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मंत्री नरेंद्र कश्यप का आभार व्यक्त किया है। विनोद पंवार, संजय चेयरमैन, गौतम चौधरी,...