रामगढ़, जून 18 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर सेवा समिति कैथा ने मांडू के विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो और भाजपा के वरिष्ठ नेता रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबु को आगामी 27 जून, को आयोजित होने वाली वार्षिक रथ यात्रा के लिए विशेष आमंत्रण दिया है। यह आयोजन रामगढ़ जिले के सबसे प्रमुख सांस्कृतिक, सामाजिक और धार्मिक आयोजनों में से एक है, जिसका क्षेत्र के निवासियों को साल भर इंतजार रहता है। निमंत्रण स्वीकार करते हुए, मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने कहा, यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर सेवा समिति कैथा ने मुझे इस पवित्र आयोजन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। रामगढ़ की रथ यात्रा हमारी सांस्कृतिक विरासत का एक अभिन्न अंग है, और मैं भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचने के लिए उत्सुक हूं। म...