अल्मोड़ा, दिसम्बर 26 -- राष्ट्रीय सब जूनियर एवं जूनियर अंडर-18 जूजित्सु चैंपियनशिप में अल्मोड़ा के पदक विजेताओं का स्थानीय विधायक मनोज तिवारी ने सम्मान किया। उन्होंने रजनी नेगी के स्वर्ण और माही बिष्ट के रजत पदक जीतने पर शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने युवाओं से खेल के क्षेत्र में भी आगे आने की अपील की। इस दौरान कोच यशपाल भट्ट का भी माल्यार्पण कर मिष्ठान वितरित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...