रुद्रपुर, अक्टूबर 5 -- पंतनगर। किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने रविवार को पंतनगर क्षेत्र में 28.50 लाख रुपये की लागत से बने 6 विकास कार्यों का लोकार्पण किया। रविवार को पंतनगर के ए-ब्लॉक लेबर शेड में विधायक ने शौचालय एवं स्नानघर निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने बी और सी ब्लॉक में भी शौचालय एवं स्नानघर का लोकार्पण किया। इसी क्रम में उन्होंने जोड़ा ब्लॉक और लालबाग क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य की नींव रखी। इस दौरान कर्मचारी संगठनों ने मृतक आश्रित नियुक्ति और गोल्डन कार्ड लागू करने की मांग उठाई। यहां दीपक अधिकारी, मनोहर वाल्मीकि, संतोष कुमार, राकेश श्रीवास्तव, आनंद मिश्रा, जगदीश कश्यप, इदरीश आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...