घाटशिला, अप्रैल 20 -- बहरागोड़ा। बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत गुहियापाल पंचायत के मधुपुर गांव में शनिवार की शाम को गार्डवाल निर्माण कार्य के लिए शिलान्यास का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा समीर महंती तथा सांसद प्रतिनिधि गौरव पुष्टि को पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार स्वागत किया गया। तत्पश्चात एनआरईपी योजना से स्वीकृत गार्डवाल निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक समीर महंती एवं सांसद प्रतिनिधि कुमार गौरव पुष्टि ने संयुक्त रूप से किया। वहीं ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग पूरी होने से लोगों में काफी उत्साह का माहौल है। वही मुटूरखाम पंचायत अंतर्गत शियालबिंधा गांव में विधायक निधि से स्वीकृत हरिमंडप का भी शिलान्यास हुआ। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा,तपन ओझा, बाबलू पंडा,डॉक्टर मुंडा, सत्यवान पैड़ा,कान्हू बेरा, निरंजन महाक...