कोडरमा, दिसम्बर 26 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। गुरुवार को कोडरमा विधायक सह झारखंड प्रदेश की पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. नीरा यादव ने मरकच्चो प्रखंड, चाराडीह पंचायत एवं कोडरमा नगर पंचायत क्षेत्र में कई जनहितकारी विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सतत निगरानी रखने की अपील की। इस दौरान मरकच्चो प्रखंड के गुरहा टोला कोठियार कांडू टोला से पक्की सड़क तक पीसीसी पथ एवं नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। वहीं जिला अनाबद्ध योजना के तहत चाराडीह पंचायत भवन के सामने कलवर्ट एवं गार्डवाल निर्माण कार्य की भी आधारशिला रखी गई। कोडरमा नगर पंचायत क्षेत्र में अरघौती नदी के दोनों ओर पुल की मरम्मति, श्मशान शेड निर्माण, कोडरमा बाजार से हनुमान मंदिर तक पेवर ब्लॉक सड़क, कांटी फैक्ट्री से आकाशदीप सिन्हा के ...