दुमका, दिसम्बर 31 -- जामा, प्रतिनिधि। जामा प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों के तीन आरईओ सड़क का शिलान्यास स्थानीय विधायक डॉ लुईस मरांडी के द्वारा नारियल फोड़ कर किया गया। जानकारी के अनुसार जिला अनाबद्ध मद योजनान्तर्गत खंटगी पंचायत के मचाडीह आरईओ रोड से भंडारी टोला तक पीसीसी पथ पुलिया निर्माण जिसकी लंबाई 360 मीटर व एकरारनामा कि राशि 15 लाख 68 हजार है। वहीं भुटोकोड़िया पंचायत के रांगा आरईओ रोड से चुणडोभा तक पीसीसी पथ एवं गार्डवाल निर्माण जिसकी लंबाई 400 मीटर एकरारनामा की राशि 15 लाख 93 हजार हैं जो मेसर्स अजदानी खान कंस्ट्रक्शन के द्वारा कार्य कराया जाएगा। वहीं बारा पंचायत के पलासी बाजार से हटिया होते हुए डाकघर बरापलासी तक पीसीसी निर्माण जिसकी लंबाई 400 मीटर जिसका एकरारनामा की राशि 16 लाख 11 हजार हैं जो मेसर्स जयंत मांझी कंस्ट्रक्शन द्वारा सड़क न...