लखनऊ, जुलाई 10 -- मोहान रोड स्थित समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केन्द्र के 150 दिव्यांग बच्चों और उनके अभिभावकों को गुरुवार को दिव्यांगजनों की क्षमताओं, संघर्षों और आत्मबल को उजागर करती फिल्म 'सितारे जमीन पर दिखायी गई। आशियाना के एमराल्ड मॉल के पीवीआर में फिल्म दिखाने का यह विशेष आयोजन सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की ओर से किया गया था। फिल्म के दौरान बच्चों के लिए पॉपकॉर्न, कोल्डड्रिंक की व्यवस्था की गई। इसके साथ ही बच्चों को सरोजनीनगर में स्थापित ताराशक्ति केंद्रों पर बने इकोफ्रेंडली बैग्स में चॉकलेट, टॉफी, चिप्स और स्टेशनरी भी प्रदान की गई। विधायक डॉ राजेश्वर सिंह ने इस अवसर पर अपने संदेश में कहा कि ये बच्चे सहारे के नहीं, संवेदना के अधिकारी हैं। इन्हें अलग नजर से देखने की नहीं, सही दृष्टिकोण से समझ...