कोडरमा, मई 4 -- डोमचांच। डोमचांच में शनिवार को विधायक सह प्रदेश की पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने समुद्री आहर के जीर्णोद्धार के साथ ही अन्य योजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने वार्ड 13 में श्मशान घाट पर सीढ़ी और शेड निर्माण,वार्ड आठ में समुद्री आहर के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया। लोग इन योजनाओं के निर्माण की मांग कर रहे थे। विधायक डॉ नीरा ने कहा कि लोगों की मांग के अनुरूप इन योजनाओं का कार्य शुरू कराया जा रहा है। आहर के जीर्णोद्धार से पानी का स्तर बढ़ेगा और लोगों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि लोगों की अपेक्षा के अनुसार सभी कार्य पूरे होंगे। मौके पर मुकेश राम, परमेश्वर यादव, कुलदीप राम, केपी चौधरी, नरेंद्र सिंह, पारिजात सिंह, चुन्नू सिंह, प्रकाश ठाकुर, महेंद्र वर्मा, कारु सिंह, बीरेंद्र कराटे समेत में भाजपा कार्...