कोडरमा, मार्च 8 -- कोडरमा। लघु सिंचाई प्रमंडल द्वारा कार्यान्वित और विधायक डॉ नीरा यादव द्वारा अनुशंसित दो तालाबों के जीर्णोद्धार योजनाओं का शिलान्यास गुरूवार को किया गया। कोडरमा प्रखंड अंतर्गत रतिथमाई आहर का 57 लाख चार हज़ार 100 रु की लागत से जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास विधायक डॉ. नीरा ने विधि -विधान पूर्वक किया। इसके बाद ग्राम पंचायत लोकाई में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के निकट आठ लाख पांच हज़ार नौ सौ रू की लागत से तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का भी शिलान्यास किया। कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि इसी तरह विकास का कार्य अनवरत लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों द्वारा इसकी मांग की जा रही थी, उसे आज पूरा कर दिया गया। इसके लिए ग्रामीणों ने विधायक के प्रति आभार जताया। ग्रामीणों ने बताया कि विधायक हम लोगों द्वारा जनहित मा...