पटना, मार्च 18 -- मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने तत्काल प्रभाव से ज्वेंगा सेब को नागालैंड का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। ज्वेंगा सेब नागालैंड में त्सेमिन्यु क्षेत्र से जदयू के विधायक हैं। वहीं, नीतीश कुमार ने अरुणाचल प्रदेश के जदयू के पूर्व अध्यक्ष रूही तागुंग को पार्टी का राष्ट्रीय सचिव बनाया है। इस संबंध में जदयू के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद निसार द्वारा मंगलवार को पत्र जारी कर दिया गया है। नये पदाधिकारियों को पार्टी के नेताओं ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...