वरीय संवाददाता, अगस्त 6 -- बिहार में भागलपुर जिले के कहलगांव के विधायक पवन यादव मंगलवार को कोर्ट आने के क्रम में कहलगांव-घोघा के पास बुरी तरह जाम में फंस गए। उन्हें एक बाइक सवार से लिफ्ट लेनी पड़ी। विधायक के बैठने से बाइक ट्रिपल लोडेड हो गई। तीनों सवार हेलमेट विहीन थे। तीनों बड़े आराम से सड़क के रास्ते जा रहे थे। बता दें कि पवन यादव भारतीय जनता पार्टी से विधायक हैं। लेकिन इसी दौरान विधायक से बाइक चालक ने एनएच 80 की दुर्दशा पर सवाल पूछ लिए। बाइक चालक ने कहा कि यहां भारी जमा लगा है और किसी तरह हम निकलकर भागलपुर जा रहे हैं। विधायक जी को भी जरुरी काम से जाना था इसलिए वो हमारे साथ ही हैंं। इसके बाद अचानक चालक ने बाइक पर सवार विधायक पवन यादव से पूछ लिया कि विधायक जी, रोड क्यों नहीं बनी अभी तक? यह भी पढ़ें- छाता साथ रखें! बिहार में अगले कुछ दिनो...