धनबाद, जुलाई 19 -- धनबाद, प्रतिनिधि डुमरी विधायक सह झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो शुक्रवार को एमपी एमएलए के विशेष न्यायाधीश दुर्गेशचंद्र अवस्थी की अदालत में उपस्थित हुए और डिस्चार्ज का आवेदन दाखिल किया। कोर्ट ने आवेदन पर सुनवाई की अगली तारीख निर्धारित की है। जयराम महतो के खिलाफ बोकारो जिला के सियालजोड़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। यह मामला वेदांत फ्लैट के मजदूर के आंदोलन से जुड़ा है। बताया गया कि 27 नवंबर 2023 को प्लांट में मजदूर प्रदर्शन कर रहे थे। इससे पूर्व यह मामला बोकारो सिविल कोर्ट के जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय की अदालत में चल रहा था। वहां से यह मामला एमपी एमएलए के विशेष अदालत में सुनवाई के लिए भेज दिया गया। अदालत में पेशी के बाद विधायक ने कहा कि उनका आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं था। उन्होंने बत...