धनबाद, नवम्बर 25 -- धनबाद, प्रतिनिधि। डुमरी विधायक जयराम महतो की डिस्चार्ज पिटीशन पर एमपी-एमएलए न्यायालय के विशेष न्यायाधीश दुर्गेश चंद्र अवस्थी की अदालत में सोमवार को सुनवाई हुई। अभियोजन की ओर से अपर लोक अभियोजक सत्येंद्र कुमार राय ने बहस की। बचाव पक्ष ने पहले ही बहस कर ली थी। अदालत ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद डिस्चार्ज पिटीशन पर आदेश के लिए अगली तारीख आठ दिसंबर 2025 निर्धारित कर दी। 27 नवंबर-2023 को रवि कुमार आनंद की शिकायत पर जयराम महतो समेत अन्य के खिलाफ बोकारो के सियालजोड़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। यह मामला वेदांता प्लांट के मजदूर के आंदोलन से जुड़ा है। प्लांट में मजदूरों ने जयराम महतो की तस्वीर लगाकर बैनर लेकर प्रदर्शन किया था। इस कारण वेदांता फोरलेन रोड जाम हो गया, जिससे प्लांट को आर्थिक नुकसान पहुंचा। बताते चलें ...