बोकारो, नवम्बर 25 -- गोमिया, प्रतिनिधि। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सोमवार को साड़म स्थित पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह के आवास पहुंचे, जहां उन्होंने उनसे औपचारिक मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया। विधायक जयमंगल ने कहा कि माधव लाल सिंह उनके लिए पिता तुल्य एवं अभिभावक समान हैं। इनके जैसा सादा जीवन एवं स्वच्छ चरित्र रखने वाला व्यक्तित्व बहुत दुर्लभ होता है। अपने पूरे राजनीतिक जीवन में उन पर कभी किसी प्रकार का आरोप नहीं लगा, जो क्षेत्रवासियों व कार्यकर्ताओं के लिए गर्व की बात है। उन्होंने उन्हें क्षेत्र का गार्जियन बताते हुए कहा कि उनका मार्गदर्शन और आशीर्वाद हमेशा मिलता रहता है। बताया कि उत्कृष्ट विधायक सम्मान से सम्मानित माधव लाल सिंह संयुक्त बिहार और झारखंड, दोनों ही राज्यों में मंत्री रह चुके हैं तथा उनकी राजनीतिक यात्रा अनुकरणीय रही है।

हिंद...