बोकारो, जुलाई 8 -- बेरमो कोयलांचल के हृदयस्थल फुसरो बाजार में हमेशा की ही तरह इस साल भी 6 जुलाई को मुहर्रम जुलूस अकीदत व एहतराम के साथ निकाला गया। देर रात तक करगली बाजार सदर इमामबाड़ा में क्षेत्र के विभिन्न इमामबाड़ों व अखाड़ों निकले ताजिया जुलूस में युवाओं द्वारा एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब और खेल का सभी समुदायों के लोगों ने लुत्फ उठाया। जहां बतौर मुख्य अतिथि विधायक कुमार जयमंगल ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले युवकों को सम्मानित किया तो दूसरे समुदाय के व्यक्तियों ने भी हाथ साफ करते हुए लाठी खेलने का लुत्फ उठाया। अतिथि मंच पर कांग्रेस नेता दिगंबर महतो, उत्तम सिंह, बृजबिहारी पांडेय आदि मुख्य रूप से मौजूद थे। जिसकी काफी तारीफ हुई। ऐसा लगा मानो पूरा फुसरो नप क्षेत्र मुहर्रम के एहतराम के रंग में रंग गया हो। हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल की पुरानी...